Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu-Kashmir में 12 स्थानों पर NIA की छापेमारी, घुसपैठियों की तलाश जारी

NIA की छापेमारी, आतंकवादियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान

04:25 AM Mar 19, 2025 IST | Himanshu Negi

NIA की छापेमारी, आतंकवादियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में 12 स्थानों पर छापेमारी की है। यह तलाशी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े एक मामले में की गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। गृह मंत्रालय के निर्देश पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े एक मामले में जम्मू में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है। अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ 12 स्थानों पर छापेमारी चल रही है। बता दें कि यह तलाशी ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर की जा रही है। कार्रवाई के तहत इन संगठनों के समर्थकों और कैडरों के परिसरों की भी तलाशी ली गई।

Advertisement

घुसपैठ की मिली थी सूचना

NIA ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LOC) से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय के निर्देश पर केस दर्ज किया था। इन घुसपैठों को जम्मू क्षेत्र के गांवों में रहने वाले ओजीडब्ल्यू और अन्य आतंकी सहयोगियों द्वारा सुगम बनाया गया था, जो आतंकवादियों को रसद सहायता, भोजन, आश्रय और धन उपलब्ध कराने में लगे हुए थे।

कुपवाड़ा: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

12 जगह पर छापेमारी

आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में भी इस मामले के सिलसिले में इसी तरह की तलाशी ली थी और संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। जम्मू-कश्मीर में संयुक्त  सैन्य बल की छापेमारी जारी है और आगे की जांच चल रही है।घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापे मारे।

Advertisement
Next Article