टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2020: 'सुपरमैन' बनकर निकोलस पूरन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सचिन से लेकर जोंटी रोड्स रह गए हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का नौवां मैच राजस्‍थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में रविवार 27 सितंबर को शारजाह में खेला गया। राजस्‍थान और पंजाब के इस मैच में खिलाड़ियों

12:53 PM Sep 28, 2020 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का नौवां मैच राजस्‍थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में रविवार 27 सितंबर को शारजाह में खेला गया। राजस्‍थान और पंजाब के इस मैच में खिलाड़ियों

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का नौवां मैच राजस्‍थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में रविवार 27 सितंबर को शारजाह में खेला गया। राजस्‍थान और पंजाब के इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए और कई बनाए गए। मगर इस मैच के दौरान निकोलस पूरन ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर दिग्गज भी चौंक गए। 
दरअसल सीमा-रेखा पर खड़े होकर हवा में उछलते हुए बाउंड्री पर गेंद पूरन ने रोकी। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग,इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलियन पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर और क्रिकेट जगत के बेस्ट फील्डर जोंटी रोड्स निकोलस पूरन के इस कैच से हैरान रह गए। 
राजस्‍थान के खिलाफ पूरन की इस अद्भुत फील्डिंग को देेखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी चौंक गए। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, यह सबसे बेहतरीन फील्डिंग है, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में देखा। भारतीय युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी खेलते हुए अपनी टीम राजस्‍थान रॉयल्स को यह मैच जीताया। गेंदबाज रवि बिश्नोई को 8वें ओवर में मिडविकेट की ओर पर संजू सैमसन ने लगाया। 

Advertisement

संजू सैमसन के इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह सीधा 6 रन के लिए बाउंड्री पार जाएगी। लेकिन बाउंड्री पर निकोलस पूरन ने उस कैच को सुपरमैन बनकर डाइव लगाया और 6 रन की बाजाए संजू सैमससन की 2 दो ही दिए। इस कैच को पकड़ने के लिए बाउंड्री की तरफ सिर और पिच की ओर उनका पैर था। जैसे ही मैदान के अंदर वह गेंद वापस फेंकते और पकड़ते के दौरान हवा में उनका पूरा शरीर था। हवा में इस तरह पूरन के बैलेंस को देखकर हर कोई दंग रह गया। 

भारतीय पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, ग्रेविटी नामक चीज ही भूला दी। ऐसे कैसे। क्या सेव है। सचिन के ट्वीट को जोंटी रोड्स ने रीट्वीट किया और लिखा, जब गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कह दिया, तो वास्तव में सबसे अच्छा सेव है। इस पर कोई सवाल ही नहीं रह जाता। निकोलस पूरन ने शानदार काम किया और बाकी के पंजाब के फील्डिरों को प्रेरित किया। 

कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी पूरन की गजब की फील्डिंग देखकर खुश हो गए। कमेंट्री करते हुए वह जोर-जोर से चिल्लाना शुरु हो गए। पीटरसन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। सबसे बेहतरीन यह फील्डिंग है। पीटरसन के अलावा कमेंटेटर माइकल स्लेटर भी सर्वश्रेष्ठ कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बेहतर कभी नहीं देखा। 
Advertisement
Next Article