निकिता दत्ता ने सिंगर जुबिन नौटियाल संग उड़ रही डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या है सच?
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जुबिन और निकिता एक दूसरे को डेट कर रहे है। वही अब खुद निकिता दत्ता ने हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे इसे लेकर सफाई दी है।
04:03 PM Oct 15, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड गलियारों से अक्सर किसी न किसी सेलिब्रिटी की डेटिंग रूमर्स सामने आती ही रहती है। कभी ये खबरे सच होती है तो काफी महज़ अफवाह। लेकिन फिर भी लोगो को ये जानने मे काफी इंटरस्ट रहता है कि कौन किसे डेट कर रहा है?, किसके बीच क्या खिचड़ी पक रही है? ऐसी ही कुछ खबरे पिछले कुछ समय से फेमस बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता को लेकर भी सामने आ रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जुबिन और निकिता एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों के अफेयर की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। बात सिर्फ इतनी सी नहीं है बल्कि कई बार तो दोनों का शादी की खबरों की सामने आ चुकी है। लेकिन जब भी जुबिन से इस तरह की खबरों पर सवाल किये जाते है तो वो इनसे इंकार करते है।
सिंगर कई बार इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अफेयर की ये खबरे बंद होने का नाम नहीं ले रही। आपको बता दें, जुबिन और निकिता एक वीडियो सॉन्ग ‘मस्त नजरों से’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद से ही इन अफवाहों ने ज़ोर पकड़ा था। वही अब खुद निकिता दत्ता ने हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे इसे लेकर सफाई दी है।
जब एक्ट्रेस से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देने की बजाय कहा कि वो दोनों आज भी इन अफवाहों का खूब मजाक उड़ाते है और इस पर हंसते हैं। इतना ही नहीं निकिता ने ये भी कहा कि इस तरह की खबरों का उनकी और जुबिन की दोस्ती के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है और आज भी दोनों उतने ही अच्छे दोस्त हैं।
अब दोनों ने ही अपने रिश्ते का सच दुनिया को बता दिया है। उम्मीद है कि अब लोगो की ग़लतफहमी दूर हो जाएगी और ये सब अफवाहे भी बंद हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement