For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nimrat Khaira Suits: वॉर्डरोब में शामिल करें निमरत खैरा जैसे ट्रेडिशनल सूट, फैशन में लगेगा चार चांद

निमरत खैरा के ट्रेडिशनल सूट से फैशन में लाएं नयापन

08:10 AM May 04, 2025 IST | Khushi Srivastava

निमरत खैरा के ट्रेडिशनल सूट से फैशन में लाएं नयापन

nimrat khaira suits  वॉर्डरोब में शामिल करें निमरत खैरा जैसे ट्रेडिशनल सूट  फैशन में लगेगा चार चांद

पंजाबी सिंगर निमरत खैरा का सूट कलेक्शन काफी अच्छा है। इन ट्रेडिशनल सूट्स से आप अपने वॉर्डरोब को नया रूप दे सकते हैं।

निमरत के फैशन में पंजाबी कल्चर का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो हर अवसर पर आपको आकर्षक बनाएगा। इन सूट्स का चयन करके आप अपने फैशन को एक नया आयाम दे सकते हैं।

अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो यहां से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Alia Bhatt Lightweight Sarees: गर्मियों के लिए आलिया भट्ट की हल्की और स्टाइलिश साड़ियां

निमरत खैरा का ये ब्लू वेलवेट सूट आप पर खूब जचेगा।

सिंगर का ये मरुन वेलवेट आपको काफी क्लासी लुक मिलेगा।

निमरत खैरा के जैसे इस बेबी पिंक सूट में आप बेहद प्यारी लगेंगी।

नाइट पार्टी के लिए सिंगर का ये ऑरेंज सूट बेस्ट ऑप्शन है।

Facial Steam: हफ्ते में सिर्फ एक बार भाप लेने से खिल उठेगा चेहरा, जानें फायदे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×