Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, 3000 रुपये में एक साल तक टोल फ्री, जानें कब से होगा लागू
नितिन गडकरी का टोल फ्री योजना का ऐलान, जानें पूरी जानकारी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुधवार को एक ऐतिहासिक घोषणा की है। 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों के लिए मात्र 3000 रूपये का FASTag आधारित सलाना पास जारी किया जाएगा। यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं, जो भी पहले हो तक यह पास वैध रहेगा। यह सुविधा विशेष तौर पर गैर-व्यावसायिक गाड़ियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इससे नेशनल हाईवे पर सुरक्षा और ड्राइविंग में आसानी हो।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
PM मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति से 35 मिनट तक बात, ट्रंप ने की अमेरिका आने की गुजारिश
एक्स पर गडकरी ने दी जानकारी
गडकरी ने आगे बताया कि इस सुविधा के लिए आपको जल्द ही NHAI और MoRTH की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा एप पर एक अलग लिंक मुहैया कराया जाएगा, जिससे पास आसानी से रिन्यू हो सके। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “वार्षिक पास से देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और लागत प्रभावी यात्रा संभव होगी। इसे सक्रिय और नवीनीकृत करने के लिए एक लिंक जल्द ही हाईवे ट्रैवल ऐप के साथ-साथ एनएचएआई और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा।”
कब से होगा शुरू
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की कि नया फास्टैग आधारित वार्षिक पास 15 अगस्त, 2025 से पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पास सक्रियण की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं के लिए वैध होगा।
कितनी दूरी के लिए होगा पास
मंत्री गडकरी ने आगे बताया कि सलाना फ़ास्ट टैग आधारित सलाना पास 60KM के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं के लिए मान्य होगा। इससे यात्रा सुगम और बेहतर होगी।
न मौत का डर, न कानून का, युवक ने ट्रेन से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल