For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- कभी भी हो सकता है लोकसभा चुनाव

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकता है. एक कार्यक्रम में नालंदा आए सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है….

03:20 PM Aug 29, 2023 IST | Desk Team

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकता है. एक कार्यक्रम में नालंदा आए सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है….

नीतीश कुमार का बड़ा बयान  कहा  कभी भी हो सकता है लोकसभा चुनाव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकता है। एक कार्यक्रम में नालंदा आए नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर हो, केंद्र वाले पहले भी करा सकते हैं। यह बात हम सात-आठ महीने से कह रहे हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव कर सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हमारा मकसद है कि सब लोग एकजुट हों।
Advertisement

विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में नए दलों के शामिल होने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब लोग आवेंगे तो सबकुछ पता चल जाएगा। बिहार में जातीय गणना को लेकर केंद्र सरकार के सर्वोच्च न्यायालय में दिए हलफनामा के संबंध में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि जनगणना कराने का अधिकार केंद्र को है, हम लोग तो यहां जाति आधारित गणना करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब-करीब काम पूरा हो गया है। हमलोग बराबर यह मांग कर रहे थे, सभी दल के लोग जाकर मिले भी थे, जब केंद्र ने नहीं किया तब हमने बिहार में शुरू करवाया। उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छा काम हो रहा है, अब कोई इसको रोक रहा हो तो हम लोग क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति गणना के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी जाना जा रहा है, हर जाति के विकास के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह सबके हित में है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×