बिहार में संघ का असली जन्मदाता नीतीश कुमार : तेजस्वी
सुशील कुमार मोदी के लालू प्रसाद का संघ से मिलने वाली बयान पर प्रहार कर कहा कि वे चुनाव में हार को देख बौखलाहट में ऐसा बयानबाजी कर रहे हैं।
08:00 PM Apr 17, 2019 IST | Desk Team
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने टवीट कर सुशील कुमार मोदी के लालू प्रसाद का संघ से मिलने वाली बयान पर प्रहार कर कहा कि वे चुनाव में हार को देख बौखलाहट में ऐसा बयानबाजी कर रहे हैं। उनका मानसिक दिवालियापन की पराकाष्ठा लांघ चुके हैं। लालू जी वो हैं जिन्होंने संविधान के नाक में रस्सी पिरो कर सोंचनेपर मजबूर किया। नीतीश कुमार संघ की गोद में बैठ कर दूध पी रहे हैं। बिहार में संघ का असली जन्मदाता नीतीश कुमार हैं। संघियों ने पलटीमारने छह महीने बाद दूध पिलान किया तो वे फिर से लालू प्रसाद के शरण में आना चाहते थे। पलटू चाचा सृजन चोर जैसी पंक्चर स्टेपनी के बुत्ते कब तक अपनी रेंगती राजनीति को खींचेंगे।
Advertisement
Advertisement