For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया 'No Bag' डे, क्रिएटिविटी देख नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया ‘No Bag’ डे

02:59 AM Oct 17, 2024 IST | Khushboo Sharma

स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया ‘No Bag’ डे

स्टूडेंट्स ने mba कॉलेज में सेलिब्रेट किया  no bag  डे  क्रिएटिविटी देख नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

No Bag Day in College : इस दुनिया में जितनी अजीब, अनोखी या अटपटी चीजें होती हैं, वे एक दिन सोशल मीडिया पर ज़रूर सामने आती हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी फीड में हर तरह के मजेदार वीडियो समय-समय पर मिलते रहेंगे, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल (No Bag Day in College) हो रहा है, जिसमें एक कॉलेज में “नो बैग डे” मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्टूडेंट्स की शानदार क्रिएटिविटी भी देखने को मिली है।

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (No Bag Day in College) में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स अपनी कॉपी और किताब लाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। दरअसल, कॉलेज में “नो बैग डे” मनाया जा रहा है, यानी बैग लाना मना है। इसलिए छात्र अपनी क्रिएटिविटी (No Bag Day in College) दिखा रहे हैं। कोई सुटकेस में कॉपी, पेन और पानी की बोतल लेकर आ रहा है, तो कोई हैंगर पर कॉपी लटकाकर। कुछ लोग गद्दे में कॉपी और किताब भरकर ला रहे हैं, जबकि कुछ नहाने की बाल्टी में इन्हें लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह हर कोई अपनी अनोखी सोच दिखा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ _khushhiiiiiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

वायरल वीडियो (No Bag Day in College) को इंस्टाग्राम पर _khushhiiiiiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कॉलेज में नो बैग डे। आप क्रिएटिव दिमाग वाले लोगों और उनके बैग से जरूर मिलिए।’ अभी तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बहुत से लोगों ने वीडियो (No Bag Day in College) के कमेंट सेक्शन पर अपने-अपने रिएक्शन भी दिए है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सोचो 4 लड़के ताबूत को बैग बनाकर आ जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने अपनी पूरी कॉलेज लाइफ को नो बैग डे जैसे मनाया। तीसरे यूजर ने लिखा-लड़कों ने चैलेंज जीत लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×