टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हड़बड़ी में कोई फैसला करने की जरूरत नहीं : विलियमसन 

नेपियर : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में आठ विकेट से हार के बाद कहा कि हड़बड़ी में कोई फैसला करने का समय नहीं

07:30 PM Jan 23, 2019 IST | Desk Team

नेपियर : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में आठ विकेट से हार के बाद कहा कि हड़बड़ी में कोई फैसला करने का समय नहीं

नेपियर : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में आठ विकेट से हार के बाद कहा कि हड़बड़ी में कोई फैसला करने का समय नहीं है और उनकी टीम को श्रृंखला में वापसी करने के लिये कुछ मामूली सुधार की जरूरत है। न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में 157 रन पर आउट हो गयी और भारत ने 34.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विलियमसन ने कहा, ‘‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और मुझे लगता है कि हमें छोटी छोटी चीजों पर गौर करने की जरूरत है। हमारे प्रदर्शन पर हड़बड़ी में कोई फैसला करने की जरूरत नहीं है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ क्षेत्रों की पहचान करके उनमें बेहतर प्रदर्शन करना है और जब हम सभी विभागों में अच्छा खेल दिखाते हैं तो फिर किसी भी टीम को हरा सकते हैं लेकिन हमारा सामना भारत जैसी मजबूत टीम से हो रहा है।’’ विलियमसन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों की कमजोरी सामने ला दी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिच खराब नहीं थी लेकिन हमने जैसी उम्मीद की थी उससे भिन्न थी। हमें इस पिच पर अधिक चतुराई से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। कुछ विभागों में उन्होंने हमारी कमजोरी सामने ला दी। उन्होंने इस विकेट पर जिस लेंथ से गेंदबाजी की वह बेजोड़ थी। उन्होंने हमारे लिये रन बनाना मुश्किल कर दिया था। इसलिए काफी कुछ सीख मिली।’’

Advertisement
Next Article