MP के आगामी बजट में नहीं लाया जाएगा कोई नया TAX : तरुण भनोत
वित्त मंत्री भनोत ने सोमवार को कहा, विधानसभा में 18 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट जनहितैषी और कल्याणकारी होगा।
07:57 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team   
मध्य प्रदेश की विधानसभा में पेश होने वाले आगामी बजट में कोई भी नया कर (TAX) नहीं लगाया जाएगा। राज्य के वित्तमंत्री तरुण भनोत ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें की मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। 
  Advertisement  
  
 वित्त मंत्री भनोत ने सोमवार को कहा, “विधानसभा में 18 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट जनहितैषी और कल्याणकारी होगा। इस बजट के जरिए प्रदेश की जनता पर किसी तरह का बोझ नहीं डाला जाएगा। कोई भी नया कर नहीं लगाया जाएगा।” 
लापता कांग्रेस MLA भोपाल पंहुचा , कहा- मुझे न तो किसी ने बंधक बनाया था न ही मुझे BJP से पैसे का कोई ऑफर मिला
भनोत से जब वर्तमान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “राज्य की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, बीजेपी लगातार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है मगर उसे सफलता नहीं मिलगी।” 
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार को भनोत से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने फिर दोहराया, “वे कमलनाथ के साथ है और सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है।”
   Advertisement  
  
  
 