Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'अब शांति नहीं, सर्वनाश होगा...', जारी हुआ Bhaukaal-2 का टीजर

भौकाल के पिछले सीजन में दिखाया गया था कि कैसे यूपी के मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के क्षेत्र में क्राइम के अंधेरे ने सभी को अपनी चपेट में ले रखा था। जब नवनीत सिकेरा की वहां पोस्टिंग हुई तो उन्होंने इसका सफाया करने की कसम खाई। जिसमें वो सफल भी रहे।

04:16 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

भौकाल के पिछले सीजन में दिखाया गया था कि कैसे यूपी के मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के क्षेत्र में क्राइम के अंधेरे ने सभी को अपनी चपेट में ले रखा था। जब नवनीत सिकेरा की वहां पोस्टिंग हुई तो उन्होंने इसका सफाया करने की कसम खाई। जिसमें वो सफल भी रहे।

एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचाने वाली वेब सीरीज भौकाल के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को भौकाल-2 का टीजर यू-ट्यूब पर रीलीज कर दिया गया। यह सीरीज क्राइम ड्रामा सीरीज जतिन वागले द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका मोहित रैना अदा कर रहे हैं। सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही। फिल्म में मोहित रैना के किरदार को लोगों ने खूब सराहा। 
Advertisement
अब शांति नहीं-सर्वनाश होगा। एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 के टीजर को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये दर्शकों को यूपी की धरती पर किसी वक्त रहे जंगलराज के लिए बदनाम मुजफ्फरनगर की दुनिया में लेकर जायेगा।
 
इस सीरीज की कहानी एसएसपी नवीन सिखेरा की है। बता दें कि सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस नवनीत सिकेरा के उस दौर में हुए बदमाशों के खात्मे की कहानी को वेब सीरीज भौकाल के पहले पार्ट में दिखाया गया था।
एसएसपी नवीन सिकेरा और उनकी टीम इस नये जमाने की क्राइम थ्रिलर के एक बिल्कुल नये सीजन में बदमाशों और माफिया के अनियंत्रित कहर का सामना करने को तैयार है। इस सीरीज को लिखा है आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने।  बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है। 
Advertisement
Next Article