टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धोनी से ज्यादा भारतीय क्रिकेट के लिये समर्पित कोई और नहीं : कोहली

कोहली ने धोनी का डटकर बचाव करते हुए कहा है कि ‘भारतीय क्रिकेट के लिये उनसे ज्यादा समर्पित कोई और नहीं’ और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें रास आ रही है। 

01:16 PM Jan 19, 2019 IST | Desk Team

कोहली ने धोनी का डटकर बचाव करते हुए कहा है कि ‘भारतीय क्रिकेट के लिये उनसे ज्यादा समर्पित कोई और नहीं’ और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें रास आ रही है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का डटकर बचाव करते हुए कहा है कि ‘भारतीय क्रिकेट के लिये उनसे ज्यादा समर्पित कोई और नहीं’ और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें रास आ रही है। सिडनी में पहले वनडे में धीमी बल्लेबाजी के लिये आलोचना झेलने वाले धोनी ने एडीलेड और मेलबर्न में टीम को जीत दिलाई। आस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत में धोनी के योगदान का उल्लेख करते हुए कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान को कुछ राहत दी जानी चाहिये।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम धोनी के लिये बहुत खुश हैं। उन्होंने रन बनाये जो लय और आत्मविश्वास फिर पाने के लिये जरूरी है। खास तौर पर जब आप बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।’’ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘‘बाहर बहुत कुछ होता है। लोग बहुत कुछ कहते हैं लेकिन हमें पता है कि भारतीय क्रिकेट के प्रति धोनी से ज्यादा समर्पित कोई नहीं है। लोगों को उन्हें कुछ राहत देनी चाहिये क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह भारत के सबसे बुद्धिमान क्रिकेटरों में से है। वह उनमें से नहीं है जिन्हें पता नहीं होता कि क्या करने की जरूरत है। एक टीम के रूप में हमें पता है कि वह क्या कर रहे हैं और हम सभी उनके लिये खुश हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पांचवां नंबर धोनी के लिये उत्तम बल्लेबाजी क्रम है। कोहली ने कहा, ‘‘धोनी ने 2016 में कुछ समय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह पांचवें छठे नंबर पर उतरकर खुश है। पांचवां नंबर उनके लिये उत्तम है। एडीलेड में वह इस क्रम पर काफी सहज दिखे।’’

Advertisement
Next Article