टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मेरे और एम्बरोज जैसा कोई नहीं : वाल्श

वाल्श ने कहा, ‘‘आपको मेरे या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम रिटायर हो चुके हैं। लंबे समय पहले।’’

11:53 AM Jun 04, 2018 IST | Desk Team

वाल्श ने कहा, ‘‘आपको मेरे या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम रिटायर हो चुके हैं। लंबे समय पहले।’’

देहरादून : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब उनके या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होगा लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि तेज गेंदबाजी का स्तर गिरता जा रहा है। वाल्श ने प्रेस ट्रस्ट को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘आपको मेरे या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम रिटायर हो चुके हैं। लंबे समय पहले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नयी पीढी अपनी तकनीक लेकर आयेगी। जब मैं खेलता था तो मैने वही किया जो वेसले हाल और एंडी राबटर्स ने मुझे सिखाया।

Advertisement

यदि इन सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेकर उस पर अमल किया जाये तो आप बेहतर गेंदबाज ही बनेंगे।’’ वाल्श ने कहा कि आधुनिक तेज गेंदबाज खेल में समय के साथ होते जा रहे बदलावों से सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खेल के सभी पहलुओं में बदलाव आये हैं लिहाजा मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजी में गिरावट आ रही है। आपको अपने खेल में सुधारने के लिये परंपरागत तेज गेंदबाजी और नयी तकनीक का तालमेल बनान होगा जो कि हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि विविधता शुरू ही से खेल का अंग थी लेकिन आजकल के गेंदबाज उन पर ज्यादा निर्भर हैं। वाल्श ने कहा, ‘‘हमारे पास धीमी गेंद, तेज यार्कर, धीमे यार्कर पहले भी थे। अब तकनीक इसे दिखा रही है। विविधता के बावजूद निरंतरता और सटीक गेंदबाजी जरूरी है।’’ मौजूदा गेंदबाजों में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेहतरीन है। क्रिकेट के लिये यह अच्छा है।’’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article