Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोदिरबेक याकूबोव ने वैशाली से व्यक्तिगत रूप से मांगी माफी, दिए फूल और चॉकलेट

नोदिरबेक ने वैशाली से व्यक्तिगत मुलाकात में मांगी माफी, दिया स्पष्टीकरण

11:34 AM Jan 31, 2025 IST | Darshna Khudania

नोदिरबेक ने वैशाली से व्यक्तिगत मुलाकात में मांगी माफी, दिया स्पष्टीकरण

विज्क आन ज़ी में चल रहे टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2025 में 27 जनवरी (सोमवार) को उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने मैच से पहले भारत की वैशाली से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके पीछे का कारण बताते हुए उनसे मांगी थी। अब इस विवाद के कुछ दिनों बाद, नोडिरबेक वैशाली, उनके भाई रमेशबाबू प्रज्ञाननंद और उनकी माँ नागलक्ष्मी से मुलकाती की और व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगी। यह ही नहीं नोडिरबेक याकूबोव ने वैशाली को फूल और चॉकलेट भी दिए क्यूंकि इस घटना के कारण उनकी व्यापक आलोचना हुई थी।

सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की गई जिसमें याकूबोव को वैशाली से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। उस दौरान वैशाली और उनका भाई प्रज्ञाननंद बार-बार उनसे कहते दिख रहे है की सब ठीक है और उन्हें बिलकुल भी बुरा नहीं लगा। पर याकूबबोव फिर भी लगातार माफी मांग रहे थे।

Advertisement

“जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे खेद है। हम दोनों के लिए वो एक अजीब स्थिति थी। मैं उस दिन जल्दी में था। यह एक गलतफहमी है, मुझे खेद है। मैं आपको और आपके भाई को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आपका और आपके भाई का और सभी भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। समझने के लिए धन्यवाद, अलविदा और शुभकामनाएं, “याकूबोव ने माफी मांगते हुए कहा।

इस दौरान उन्हें वैशाली और प्राग ने कई बार यह बताने के लिए बाधित किया कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।

“यह स्पष्ट रूप से समझ में आता है। मैंने इसे उस तरह से नहीं लिया। इसलिए आपको बुरा महसूस करने की ज़रूरत नहीं है। यह बिल्कुल ठीक है,”

वैशाली ने याकूबोव से यह भी कहा की उन्होंने उस दिन भी उनसे माफी मांगी थी। इसके आलावा वैशाली ने याकूबोव से बाकी के मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह भी दी।

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में इस घटना की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उज्बेक ग्रैंडमास्टर को भारत की वैशाली से हाथ मिलाने से इनकार करते हुए देखा गया था। बाद में याकूबोव ने काफी बड़ा स्पष्टीकरण दिया और बताया की धार्मिक कारणों की वजह से वो अन्य महिलाओं को नहीं छूते है।

Advertisement
Next Article