Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा: 61 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, सीसीटीवी से निगरानी

बोर्ड परीक्षा के लिए 61 केंद्र तैयार, सीसीटीवी से होगी सुरक्षा

04:52 AM Feb 19, 2025 IST | IANS

बोर्ड परीक्षा के लिए 61 केंद्र तैयार, सीसीटीवी से होगी सुरक्षा

24 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में बोर्ड परीक्षा के कुशल संचालन और नकल-मुक्त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद में कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर शत-प्रतिशत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि कोई भी खामी न रहे। उन्होंने अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप हों। साथ ही, नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी तत्व परीक्षा को प्रभावित न कर सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम स्थापित किया जाए, जहां 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रखी जाए। इसके अलावा, उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर सफाई व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने शासन से प्राप्त आदेशों के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए, जबकि पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बोर्ड परीक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक में बताया कि सभी 61 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही पुलिस अभिरक्षा में प्रश्न पत्र संबंधित केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों और प्रधानाचार्यों से कहा कि यदि परीक्षा संचालन में कोई कठिनाई उत्पन्न हो, तो उसे तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए। साथ ही, बोर्ड परीक्षा 2025 के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे होंगे। इस बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, एसीपी पुलिस, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article