Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgets
vastu-tips | Festivals
Explainer
Advertisement

नोएडा : ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के चलते 31 अक्टूबर को यातायात डायवर्जन, जानिए कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद

02:14 AM Oct 31, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्टूबर को एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट क्षेत्र में यह आयोजन नोएडा सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम से आयोजित होगा। इस अवसर पर भारी भीड़ और प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस गौतमबुद्ध नगर ने विशेष यातायात निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम के अनुसार, रन फॉर यूनिटी की शुरुआत स्टेडियम गेट नंबर-4 से होगी। प्रतिभागी दौड़ते हुए एडोब चौक से बाएं मुड़ेंगे, फिर सेक्टर-12/22 चौक से बाएं होकर स्टेडियम चौक पहुंचेंगे। इसके बाद मोदी मॉल चौक से बाएं मुड़ते हुए दौड़ का समापन स्टेडियम गेट नंबर-4 के अंदर किया जाएगा। इस पूरे मार्ग पर कार्यक्रम के दौरान आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी किया

यातायात पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा, जिनमें सेक्टर-12, 22, 56 से स्टेडियम चौक तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-12, 22, 56 तिराहे तक नहीं जा सकेंगे। सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक से मोदी मॉल चौक तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-31, 25 चौक से लेकर सेक्टर-21, 25 मोदी मॉल चौक और स्टेडियम चौक तक आवागमन नहीं होगा। मेट्रो अस्पताल चौक से एडोब/रिलायंस चौक तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। कोस्ट गार्ड तिराहा (सेक्टर-24) से एनटीपीसी अंडरपास तक और सेक्टर-32 की ओर से भी एनटीपीसी अंडरपास तक मार्ग बंद रहेगा।

इन रास्तों पर जाने से बचें

सेक्टर-20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से एडोब चौक तक यातायात बंद रहेगा। सेक्टर-22, 23, 24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से लेकर मोदी मॉल चौक तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात विभाग के मुताबिक, विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम गेट नंबर-4 के अंदर की गई है। बसों की पार्किंग एडोब कंपनी के पास खाली मैदान में होगी, जबकि आम नागरिकों के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर-6 के अंदर रहेगी। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर सर्विस के वाहनों को इन मार्गों से सुगमता से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article