Noida: ग्रेटर नोएडा में हिंसक वारदात, किसान नेता से मारपीट, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में किसान नेता से मारपीट कर दस्तावेज लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
02:33 PM Nov 29, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में एक हिंसक घटना घटित हुई जिसमें एक किसान नेता से कथित तौर से मारपीट की गई और साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को लूट लिया गया। इस मामले को अंजाम देने वाले आरोपी को पूर्ण रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही, पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है।
नोएडा प्राधिकरण में हुई हिंसक घटना
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसान नेता पवन शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने पिता के प्लॉट की लंबाई चौड़ाई को अनैतिक रूप से बदले जाने के संबंध में बात करने के लिए वह 28 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गए थे। इस बीच गांव सैनी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र नागर तथा उसके कुछ साथियों ने उनके साथ मारपीट करके उनके पास रखे दस्तावेज आदि लूट लिए।

मुमकिन है कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम को एक आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र नागर को गिरफ्तार कर लिया और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel