फीफा विश्व कप में Nora Fatehi कर बैठी बड़ी गलती, भारतीय झंडे को उल्टा लहरा कर ट्रोलर्स के निशाने पर आई एक्ट्रेस
नोरा फतेही ने अपनी दिलकश अदाओं से लाखों करोड़ो लोगों के दिलों पर कहर बरसाया है। इन दिनों नोरा फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर गई हुई है, जहां इंवेंट में उन्होंने परफॉर्म किया। इस दौरान नोरा से जाने अनजाने में एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
नोरा फतेही ने अपनी दिलकश
अदाओं से लाखों करोड़ो लोगों के दिलों पर कहर बरसाया है। नोरा की अदाओं और उनके एक
से बढ़कर एक डांसिंग मूव्स पर लोग फिदा रहते है। इन दिनों नोरा फीफा विश्व कप 2022
के लिए कतर गई हुई है, जहां इंवेंट में उन्होंने परफॉर्म किया। इस दौरान नोरा से
जाने अनजाने में एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर
ट्रोल किया जा रहा है।

नोरा फतेही की जबरजस्त फैन
फॉलोइंग है और लोग उनके हर एक अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते है। नोरा फतेही सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होती
रहती है। इन दिनों फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर गई नोरा की तमाम तस्वीरें और
वीडियो इवेंट से सामने आई है, लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद ट्रोलर्स ने जमकर उनकी क्लास लगी दी।
दरअसल, फीफा विश्व कप 2022
के इंवेंट से नोरा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्टेज पर भारत के जय के
नारे लगाती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही नोरा ने यहां भारत का झंडा भी लहराया।
नोरा फतेही से यहां चूक बस इतनी हो गई कि उन्होंने झंडे को गलती से उल्टा पकड़
लिया और फहराने लगी। इतना ही नहीं जिस तरीके से नोरा ने भारतीय झंडा को पकड़ा हुआ
था, उस वजह से भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे है।






एक यूजर ने कमेंट करते हुए
लिखा, ‘नोरा को सही से झंडे को फहराना तक नहीं आता है’, तो वहीं किसी ने लिखा,’झंडा जिस तरह से दिया गया
वो ही बहुत खराब था, ये झंडे के अपमान जैसा था’, तो वहीं किसी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नोरा नेशनल फ्लैग का अपमान
कर रही है’ ।

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की
बात करें तो, हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ उनका गाना ‘जेड़ा नशा’ रिलीज हुआ है, जिसे लोगों
का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। गाने में दोनों की जोड़ी और इनकी केमेस्ट्री लोगों
को बहुत पसंद आ रही है।

Join Channel