फिलहाल टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर
उन्होंने कहा है कि वो अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा तो जरूर खेलेंगे पर फिलहाल वो उस बारे नहीं सोच रहे है. भुवी का पूरा फोकस फिलहाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है
01:50 PM Jul 11, 2022 IST | Desk Team
भारत के सलामी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. हमने देखा कि कैसे वो टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का नाक में दम कर रखा था. उनका फॉर्म में रहना भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ वो टी20 सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज भी चुने गए थे.
Advertisement
इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने गजब की गेंदबाजी की थी और वहां भी प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए थे.उन्होंने कहा है कि वो अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा तो जरूर खेलेंगे पर फिलहाल वो उस बारे नहीं सोच रहे है. भुवी का पूरा फोकस फिलहाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है और उसके लिए वो जमकर मैच खेल रहे है और प्रैक्टिस कर रहे है.
आपको बता दें कि उनका टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी औसत भी काफी बढ़िया है. उन्होंने अब तक 68 टी20 खेलकर 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.92 का रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ कल ही भारत ने 2-1 से जीत कर टी20 सीरीज खत्म की है, जिसमें भुवी 2 मैच खेलकर 6.25 की इकॉनमी से 4 विकेट अर्जित किए हैं. ऐसे में हम ये कह सकते है कि भुवी भारतीय टीम के ओपनर गेंदबाज होने के नाते आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जरूर अपना जलवा बिखेरेंगे.
Advertisement