टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अभी और बैंकों का अधिग्रहण करने की स्थिति में नहीं

रजनीश कुमार ने कहा अभी हम और बैंकों का विलय करने की स्थिति में नहीं। पिछले साल किए गए एकीकरण का क्या प्रभाव हुआ है यह जानने में हमें दो से तीन साल लगेंगे।

10:19 AM Sep 21, 2018 IST | Desk Team

रजनीश कुमार ने कहा अभी हम और बैंकों का विलय करने की स्थिति में नहीं। पिछले साल किए गए एकीकरण का क्या प्रभाव हुआ है यह जानने में हमें दो से तीन साल लगेंगे।

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा है कि वह अभी और बैंकों का अधिग्रहण करने की स्थिति में नहीं है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि अभी हम और बैंकों का खुद में विलय करने की स्थिति में नहीं हैं। पिछले साल किए गए एकीकरण का क्या प्रभाव हुआ है यह जानने में हमें दो से तीन साल लगेंगे। एसबीआई ने पिछले साल अपने पांच अनुषंगी बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक का खुद में विलय किया था। इससे एसबीआई के दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों में आ गया। कुमार ने कहा, ‘‘हम और बैंकों का अधिग्रहण करने के लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं।

अभी हमें यह देखना है कि पिछले साल किए गए एकीकरण का क्या लाभ मिला है। इसमें हमें दो से तीन साल लगेंगे।’’ उन्होंने कहा कि 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एसबीआई सबसे बड़ा बैंक है। और एकीकरण से बैंक एकाधिकार की स्थिति में आ जाएगा। हालांकि, इसके साथ ही कुमार ने कहा कि देश को बेहतर प्रबंधन के लिए एकीकरण के जरिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या और कम करने की जरूरत है। एसबीआई प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि सरकार ने पिछले दिनों बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की है।

एसबीआई को 4,876 करोड़ रुपए का घाटा

Advertisement
Advertisement
Next Article