टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अब हरियाणा के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनेंगे : खट्टर

NULL

02:43 PM Apr 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : हरियाणा ने अब ऐसे मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है कि प्रदेश के युवा ‘जॉब सीकर्स की बजाय जॉब गिवर्स’ बने अर्थात् वे रोजगार तलाशने वालो में शामिल होने के स्थान पर रोजगार देने वाले बने। इसी कड़ी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला के गांव डुंडाहेड़ा में नेसकॉम के सहयोग से बनाए गए। हारट्रोन के इनोवेशन तथा स्टार्टअप हब का उद्घाटन किया। इस स्टार्ट अप हब में आईएएमएआई मोबाइल स्टार्ट अप अर्थात् मोबाइल एैप विकसित करने का सैंटर, दिव्यांगों के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र, इंटरनेट ऑफ थिग्स का सैंटर ऑफ एक्सीलैंस, अटल सेवा केंद्र चला रहे विलेज लैवल एंटरप्रन्योर (ग्राम स्तरीय उद्यमी) के लिए प्रशिक्षण अकादमी आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

Advertisement

इसके अलावा, जल्द ही यहां पर संयुक्त राष्ट्र की टैक्रोलॉजी तथा इनोवेशन लैब भी खुलेगी। नेसकॉम द्वारा देश में 10 हजार स्टार्ट अप वेयर हाऊस खोलने की योजना के अंतर्गत यहां पर भी स्टार्ट अप वेयर हाऊ स शुरू किया गया है। इन सुविधाओं से सुसज्जित यह गुरुग्राम का स्टार्ट अप हब देश में अपनी तरह का पहला हब होगा। इस मौके पर इनोवेशन सैंटर तथा स्टार्ट अप हब का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हब में कार्यरत स्टार्ट-अप्स को सक्षम पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा। सक्षम पोर्टल में पंजीकृत युवाओं को स्टार्ट अप्स बताएंगे कि उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें कौन सा और प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे कि उन्हेें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें या वे अपना कोई रोजगार शुरू कर सकें।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सतबीर भारद्वाज

Advertisement
Next Article