कॉफी विद करण मे अब ईशान खट्टर खोलेंगे अपने सीक्रेट्स, शो मे कौन होगा उनका पार्टनर ये है सस्पेंस
सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स के दिल की बात उगलवाने के लिए मशहूर है। ऐसे मे अब कौन इस शो का हिस्सा बनने वाला है ये भी रिवील हो गया है। अब करण जौहर के शो मे बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर शिरकत करेंगे।
04:38 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team
सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स के दिल की बात उगलवाने के लिए मशहूर है। इस शो मे चटपटी गॉसिप्स और मज़ेदार रैपिड फायर राउंड देखने को मिलता है। जहां अक्सर स्टार्स कुछ ऐसा बोल जाते है जिसके लिए उन्हें बाद मे पछताना पड़ता है। कई लोगो के सीक्रेट्स रिवील हो जाते है, तो कुछ तमाशा बन जाते है। ऐसे मे अब कौन इस शो का हिस्सा बनने वाला है ये भी रिवील हो गया है।
Advertisement
अब करण जौहर के शो मे बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर शिरकत करेंगे। एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि अब तक शो के 4 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके है।
बीते एपिसोड में ईशान खट्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नज़र आई थी। अब इस शो में काउच पर बैठने की बारी ईशान खट्टर की है। इस दौरान वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बातें करेंगे, इसके साथ ही करण के सवालों का जवाब देकर दिलचस्प खुलासे भी करेंगे।
बता दें कि एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में ईशान के लुक्स की बात करें वह ह्वाइट जींस और प्रिंटेड व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं। कैमरे के लिए पोज़ देते हुए उन्होंने एक चेन, अंगूठियां और ब्रेसलेट के साथ पोज़ किया।
अब एक्टर के कैप्शन में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही इस शो का हिस्सा बनेंगे। हालांकि वो शो में किसके साथ शामिल होने वाले उन्होंने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन उनके पोस्ट ने फैंस का एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी।
ऐसे में ये देखना इंटरेस्टिंग रहेगा कि क्या करण जौहर ईशान से भी अनन्या पांडे के साथ रिलेश्नशिप को लेकर कोई सवाल पूछेंगे? क्योंकि बीते हफ्ते अनन्या पांडे ने कॉफी विद करण में शिरकत की थी और उनसे करण ने ईशान के साथ ब्रेकअप को लेकर सवाल किये थे जिसपर एक्ट्रेस तो चुप रही लेकिन करण ने बताया था कि अनन्या ने ईशान को डेट किया था और अब इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
Advertisement