W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel and Hezbollah War : इजराइल ने अब लेबनान के इस इलाके में किया जबरदस्त हमला, 2 दिनों में 120 लोगों की मौत

Israel and Hezbollah War Update: लेबनान में इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच हमला जारी है। यहां बीते 2 दिनों में 120 लोगों की जान जा चुकी है।

02:28 AM Nov 23, 2024 IST | Ranjan Kumar

Israel and Hezbollah War Update: लेबनान में इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच हमला जारी है। यहां बीते 2 दिनों में 120 लोगों की जान जा चुकी है।

israel and hezbollah war   इजराइल ने अब लेबनान के इस इलाके में किया जबरदस्त हमला  2 दिनों में 120 लोगों की मौत
Advertisement

Israel Attack on Lebanon: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध जारी है। लेबनान में इजराइली हमले में पिछले दो दिनों में 120 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि लेबनान के नागरिक सुरक्षा संगठन ने की है। संगठन के मुताबिक लेबनान की राजधानी बेरूत के बस्ता में इजराइल सेना ने आज सुबह बड़ा हमला किया। इस हमले में 11 लोग मारे गए। जबकि, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दक्षिणी उपनगर हदात और चौइफात में भीषण हमला

दरअसल, इजरायल सेना द्वारा बेरूत के दक्षिणी उपनगर हदात और चौइफात में भीषण हवाई हमला किया गया है। वहीं, टायर शहर के समुद्र तट पर ड्रोन हमले में दो मछुआरे मारे गए। इजरायल ने बेरूत पर एक हफ्ते में चार बड़े हमले किए हैं। ये हमले तब किए गए, जब अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन युद्ध विराम के लिए क्षेत्र के दौरे पर हैं। बता दें, इजरायल गाजा और लेबनान पर मजबूती से डटा है। दोनों जगहों पर जबरदस्त जंग जारी है। पिछले हफ्ते इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रक्षा मंत्री इजराइल कॉट्स के साथ गाजा दौरे पर गए थे। दोनों वहां बंधकों की रिहाई के लिए फिलिस्तीनियों को इनाम देने का ऐलान किया था।

नेतन्याहू ने एक बंधक के लिए 38 करोड़ रुपए देने का किया था ऐलान

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हर एक बंधक के लिए 50 लाख डॉलर ( भारतीय मुद्रा में 38 करोड़ रुपए) का इनाम देने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि मैं उन लोगों से भी कहता हूं, जो इस चक्रव्यूह से बाहर निकलना चाहते हैं, जो कोई हमें बंधक लाएगा, उसके परिवार को बाहर निकलने का रास्ता दिया जाएगा। हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर इनाम देंगे।

गाजा हो चुका है तबाह

इजरायली सेना के हमलों के कारण गाजा तबाह हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार 44 हजार फिलिस्तीनी की जान गई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। इसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। दूसरी ओर इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी जंग छिड़ी है। इसमें 3400 लोग मारे गए हैं।

7 अक्टूबर 2023 में हमास ने इजराइल के 1200 लोगों को मार डाला था

07 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला करके 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 250 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से कुछ को सशर्त छोड़ दिया था। अब भी हमास की कैद में 100 लोग हैं। उन्हें रिहा कराने को प्रदर्शन जारी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×