W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने दुबई में ली शरण

NULL

12:42 PM Aug 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने दुबई में ली शरण
Advertisement

बैंकॉक : थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा अपने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही देश छोड़कर दुबई चली गयी हैं। सुश्री शिनावात्रा की पार्टी के सदस्यों ने आज यह जानकारी दी। इससे पहले कल सुश्री शिनावात्रा (50) अरबों डालर के धान सब्सिडी घोटाला मामले में न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो सकीं थी।

सुश्री शिनावात्रा की पुआ थाई पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री गत सप्ताह सिंगापुर होते हुए दुबई चली गयीं। उल्लेखनीय है कि 2008 में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल की सजा से बचने के लिए सुश्री शिनावात्रा के भाई थाकसिन शिनावात्रा ने दुबई में शरण ली हुई है।

थाईलैंड की राजनीति में पिछले 15 वर्षों से अपना प्रभुत्व जमाने वाले परिवार से संबंध रखने वाली सुश्री शिनावात्रा पर धान सब्सिडी घोटाले में शामिल होने का आरोप है। वर्ष 2014 में सेना ने उनकी सरकार का तख्ता पलट कर दिया गया था और यदि उन्हें इस मामले में दोषी पाया जाता है तो कम से कम 10 वर्ष कैद की सजा हो सकती है।

पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सुश्री शिनावात्रा पहले कंबोडिया गयीं फिर वहां से सिंगापुर होते हुए दुबई चली गयीं। थाईलैंड पुलिस के उपप् रमुख जनरल श्रीवारा रंगसिब्राह्मनाकुल ने कहा कि पुलिस के पास सुश्री शिनावात्रा के देश छोड़कर जाने से संबंधित कोई सूचना नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×