अब सामने आया उर्फी जावेद का ट्रेडिशनल अवतार, पूरे कपडे देख लोगो को नहीं हुआ अपनी आँखों पर विश्वास
कटे- फिटे कपड़ो के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अब अपने फैंस के साथ- साथ ट्रोलर्स को भी एक बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने अभी कुछ देर पहले एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसके बाद उर्फी को देख लोग अपनी आँखों पर ही विश्वास नहीं कर पा रहे। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ये उर्फी ही है।
03:57 PM May 02, 2022 IST | Desk Team
कटे- फिटे कपड़ो के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अब अपने फैंस के साथ- साथ ट्रोलर्स को भी एक बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने अभी कुछ देर पहले एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसके बाद उर्फी को देख लोग अपनी आँखों पर ही विश्वास नहीं कर पा रहे। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ये उर्फी ही है। दरअसल, इस बार उर्फी अतरंगी नहीं बल्कि संस्कारी अवतार में नज़र आई है।
Advertisement
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद का संस्कारी लुक देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बड़ी बात कही है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में वह सिर पर दुपट्टा डाले बेहद संस्कारी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड पर अली सेठी का गाना चांदनी रात बज रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद का बेहद अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों अपलोड किया है लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है! जिन लोगों ने अली सेठी का चांदनी रात गाना नहीं सुना हैं सुन लो और बाद में मुझे धन्यवाद देना! और ये एक बहुत ही दुर्लभ दृश्य है! मैं तब तक शादी नहीं करूंगी, जब तक यह गाना मेरी शादी में नहीं बजाया जाता!’
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उनकी वीडियो को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। वही बहुत से फैंस उनकी इस अवतार को देखकर कमेंट के जरिए हैरानी भी जता रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा, ‘आज तो सही कपड़ो में नज़र आ रही है।’ तो कोई हैरान होकर बोला, ‘ये हमारी उर्फी नहीं है’, वही एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘इसने तो पूरे कपडे पहने है !’, एक ने कहा, ओह नो ये क्या देख लिया अब तो मरना पड़ेगा’, तो किसी ने सवाल किया, ‘इसने पूरे कड़पे पहनना कबसे शुरू कर दिया ?’ वही एक कमेंट आया, ‘ये उर्फी की मॉर्फेड वीडियो है !!! उसके पास इतने कपडे है ही नहीं।’
अब सोशल मीडिया पर इसी तरह के रिएक्शन सामने आ रहे है। जहां एक तरफ लोग उर्फी के इस संस्कारी और सादगी से भरे अंदाज़ पर प्यार लुटा रहे है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो एक्ट्रेस की टांग खींचने से बाज़ नहीं आ रहे।
Advertisement