NPCIL ने कुडनकुलम संयंत्र में कंप्यूटर पर साइबर हमले की बात मानी
एनपीसीआईएल ने स्वीकार किया है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उसके एक कंप्यूटर पर मैलवेयर हमला हुआ था।
02:24 PM Oct 30, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
एनपीसीआईएल ने स्वीकार किया है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उसके एक कंप्यूटर पर मैलवेयर हमला हुआ था।
Advertisement
Advertisement
परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत लोक उपक्रम न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने कहा है कि हमले से संयंत्र की कंप्यूटरीकृत कार्यप्रणाली पर असर नहीं पड़ा।
Advertisement
एनपीसीआईएल ने कहा, ‘‘इस साल चार सितंबर को पता चलने पर इस मामले को सीईआरटी-इन (कंप्यूटर आपात कार्रवाई टीम) द्वारा सूचित किया गया था।’’
परमाणु ऊर्जा विभाग के विशेषज्ञों ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि प्रभावित कंप्यूटर एक यूजर का था जो कि प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट नेटवर्क से जुड़ा था।
बयान में कहा गया यह अति महत्वपूर्ण नेटवर्क से अलग था। नेटवर्क की लगातार निगरानी की जाती है। जांच टीम ने यह भी पुष्टि की कि संयंत्र की प्रणाली प्रभावित नहीं हुई है।
मंगलवार को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने अपने सिस्टम पर साइबर हमले की आशंका को निराधार बताया और कहा कि हमला करना संभव नहीं है ।
केकेएनपीपी के प्रशिक्षण अधीक्षक और सूचना अधिकारी आर रामदास ने कहा कि साइबर हमले के बारे में सोशल मीडिया पर आयी खबरें मिथ्या हैं और स्पष्ट किया कि केकेएनपीपी और अन्य परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का कंट्रोल सिस्टम स्वत: काम करता है और यह बाहर के किसी साइबर नेटवर्क या इंटरनेट से जुड़ा हुआ नहीं होता है ।

Join Channel