Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgets
vastu-tips | Festivals
Explainer
Advertisement

एनआरआई ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को पीटा

NULL

01:36 PM Jun 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

दक्षिणी दिल्ली: तेरी औकात क्या है, मैं यूएस सिटीजन हूं, तेरी हिम्मत कैसे हुई रोकने की। इस तरह धौंस दिखाते हुए एक एनआरआई ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। बाद में मौके पर मौजूद जेडओ व अन्य स्टाफ ने आरोपी को काबू किया। आरके पुरम पुलिस ने आरोपी तेजबीर सिंह (42) के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट के तहत मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर बेरी में भी दो लड़कियों के साथ कार में सवार तीन मनचले युवकों ने पीसीआर कर्मी के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरके पुरम ट्रैफिक सर्किल में तैनात कांस्टेबल नरवीर जेडओ एएसआई सतबीर सिंह के साथ नॉर्थ ऐवन्यू रोड पर बेर सराय फ्लाई ओवर पर तैनात था। सुबह करीब 11.30 बजे उन्होंने अफ्रीका ऐवन्यू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार को रुकने का इशारा किया। मगर चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए कांस्टेबल नरवीर के ऊपर ही चढ़ाने की कोशिश की। पीछे हटकर उसने अपनी जान बचाई। चालक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी। जेडओ के कहने पर उसने एक राहगीर की स्कूटी से उसका पीछा कर आगे जाकर रोक लिया। आरोपी उसे गाली देते हुए खुद को यूएस सिटिजन बताया। जेडओ सतबीर व कांस्टेबल ब्रह्मजीत भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह नरवीर को छुड़ाया। इस दौरान ब्रह्मजीत ने फोन ने आरोपी की रिकॉर्डिंग भी की।

फिलहाल, आरके पुरम पुलिस ने आरोपी तेजबीर सिंह (43) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, फतेपुर बेरी इलाके में भी एक कार में सवार मनचलों ने पीसीआर वैन चालक की पिटाई कर दी। कार में तीन लड़के और दो लड़कियां सवार थीं। तीनों लड़के कार से उतरे और कांस्टेबल केवल मीणा को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह केवल ने स्टाफ के साथ मिलकर दो युवकों सोभित खटाना और विनेर भुकर को दबोच लिया। पुलिस को गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल और गिलास मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– वसीम सैफी

Advertisement
Advertisement
Next Article