कोरोना की मार के कारण अमेरिकी में बढ़ी बेरोजगारी दावा करने की वाली संख्या
अमेरिका में बेरोजगारी का दावा करने वालों की संख्या 23,000 बढ़कर 2,30,000 पहुंच। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह मध्य नवंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
01:05 AM Jan 14, 2022 IST | Desk Team
अमेरिका में बेरोजगारी का दावा करने वालों की संख्या 23,000 बढ़कर 2,30,000 पहुंच। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह मध्य नवंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।अमेरिका में बेरोजगारों का दावा पिछले हफ्ते 23,000 बढ़कर 2,30,000 हो गया।
Advertisement
बेरोजगारी के साप्ताहिक आवेदन को छंटनी का एक संकेत माना जाता है। इनकी संख्या पिछले पांच हफ्तों में से चार बार बढ़ी है। यह संभवतः एक संकेत है कि ओमीक्रोन स्वरूप का नौकरी बाजार पर प्रभाव पड़ रहा है जो पिछले साल के कोरोना संकट की वजह से उत्पन्न मंदी से उबर रहा था। अमेरिका में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा हैं। कोरोना के कारण ही दुनिया की आर्थिक महाशाक्ति अमेरिका भी बेरोजगारी की चपेट में जकड़ गया हैं।
रोजगार सर्जित करने वाली कंपनिया कर रही छंटनी
अमेरिका लगातार केरोना के कारण अपना आर्थिक तमगा खो रहा हैं। पिछले वर्ष एक कंपनी की रिसर्च के आधार पर चीन ने आर्थिक लिहाज से पिछाड़ दिया था। जिसका परिणाम अब अपना रूप दिखा रहा हैं। अमेरिका की कंपनी युवाओं को रोजगार देने में सबसे आगे थी। जो कोरोना की मार के कारण रोजगार सर्जित नही कर पा रही हैं। बड़ी कंपनिया भी अपनी यूनिट में दिन प्रतिदन उत्पादों की गिरती मांग पर कामगारो की छंटनी कर रही हैं।
Advertisement
Advertisement