Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Odd-Even Rule: भाजपा ने दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन सिस्टम को बताया नौटंकी

04:11 PM Nov 06, 2023 IST | Prateek Mishra

भाजपा ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने की योजना को नौटंकी करार देते हुए कहा है कि ऑड-ईवन वाहन योजना किसी शोध द्वारा समर्थित नहीं है, यह सिर्फ प्रचार का हथकंडा है और ऑड-ईवन योजना लाकर केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को प्रदूषण रोकने में अपनी ही विफलता की सजा दे रही है।

Advertisement

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि चाहे ऑड-ईवन वाहन योजना हो या चल रही लाल बत्ती पर इंजन बंद योजना, दोनों ही अशोधित योजनाएं हैं, जिनकी प्रभावशीलता के समर्थन में कोई वैज्ञानिक डेटा नहीं है। पिछले वर्षों में जब भी यह योजना लागू की गई, दिल्ली में कभी भी कोई गुणात्मक सुधार नहीं हुआ, क्योंकि सड़क से हटने वाले निजी वाहनों की तुलना में सार्वजनिक परिवहन वाहनों की संख्या नियंत्रण से बाहर हो गई।

सचदेवा ने कहा कि ऑड-ईवन योजना लाकर केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को पराली जलाने और सड़क किनारे से धूल और अपशिष्ट साफ करने जैसे प्रदूषण के कारणों को रोकने में अपनी विफलता के लिए दंडित कर रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसी नौटंकियों के बजाय बेहतर होगा कि सीएम केजरीवाल पंजाब में पराली जलाने को रोकने और दिल्ली की सड़कों को धूल मुक्त बनाने पर काम करें।

 

 

Advertisement
Next Article