Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ओडिशा हनीट्रैप केस : ED को मिली अर्चना नाग की 6 दिन और उसके पति की 9 दिन की रिमांड

ओडिशा में हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्य आरोपी अर्चना नाग और उसके पति जगबंधु को रिमांड पर लेगा।

10:52 AM Dec 14, 2022 IST | Desk Team

ओडिशा में हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्य आरोपी अर्चना नाग और उसके पति जगबंधु को रिमांड पर लेगा।

ओडिशा में हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्य आरोपी अर्चना नाग और उसके पति जगबंधु को रिमांड पर लेगा। भुवनेश्वर की एक स्थानीय अदालत ने ईडी को मामले में अर्चना को छह और दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी। अर्चना के पति जगबंधु चंद को भी केंद्रीय एजेंसी 14 दिसंबर से नौ दिन की रिमांड पर लेगी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मंगलवार को अर्चना को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) तहत गिरफ्तार किया। इससे पहले ईडी ने इस मामले में अर्चना के बिजनेस पार्टनर खगेश्वर पात्रा को गिरफ्तार किया था।
Advertisement
जगबंधु वर्तमान में झरपाड़ा विशेष जेल में बंद 
मामले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी ने दोनों आरोपियों की रिमांड मांगी थी। इस पर अदालत ने उन्हें रिमांड पर सौंपने का फैसला किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अर्चना के वकील ने कहा, ‘ईडी ने अदालत से अर्चना की और रिमांड की मांग की और हमने चिकित्सा आधार पर इस पर आपत्ति जताई, लेकन अदालत ने अर्चना व उसके पति जगबंधु को रिमांड पर लेने की ईडी की मांग स्वीकार कर ली। गौरतलब है कि ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के आरोप में भुवनेश्वर-कटक आयुक्तालय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद से अर्चना और जगबंधु वर्तमान में झरपाड़ा विशेष जेल में बंद हैं।
कुछ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल 
सनसनीखेज सेक्सटॉर्शन का मामला तब सामने आया जब एक महिला ने ओडिया फिल्म निर्माता अखाया परीजा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद परीजा की एक महिला के साथ कथित तौर पर कुछ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। बाद में परीजा ने भी नयापल्ली पुलिस स्टेशन में एक और शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि महिला अर्चना नाग और एक अन्य महिला श्रद्धाजलि बेहरा ने उनसे 3 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के 20 से अधिक नेताओं के अलावा प्रमुख व्यवसायी, फिल्म निर्माता और रियल एस्टेट टाइकून कथित तौर पर अर्चना नाग के हनी-ट्रैप में फंस गए थे।
Advertisement
Next Article