टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वेस्टइंडीज की विश्व एकादश पर जीत

सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लार्ड्स में खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आईसीसी विश्व एकादश पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की।

11:25 AM Jun 02, 2018 IST | Desk Team

सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लार्ड्स में खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आईसीसी विश्व एकादश पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की।

लंदन : सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक तथा लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने लार्ड्स में खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आईसीसी विश्व एकादश पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुननिर्माण के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से खेले गये इस मैच में लुईस ने 26 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 58 रन बनाये। उनके अलावा मर्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

इसके जवाब में विश्व एकादश की टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से श्रीलंकाई आलराउंडर तिसारा परेरा (37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बद्री ने तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर तीन और रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किये। बद्री ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिये जिनमें कार्तिक का विकेट भी शामिल था।

रसेल ने भी अपने दो ओवरों में दो विकेट निकाले जिससे स्कोर चार विकेट पर आठ रन हो गया। विश्व एकादश की टीम इस खराब शुरुआत से आखिर तक नहीं उबर पायी। परेरा के बाद विश्व एकादश की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 12 रन था जो शोएब मलिक ने बनाया। टाइमल मिल्स चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। कार्तिक के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी विश्व एकादश की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article