Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुराना सपना हुआ साकार

NULL

02:49 PM Nov 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई : तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि वह लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिये हैरानी भरा रहा। तेज गेंदबाज हरफनमौला हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई। शंकर ने इंदौर से फोन पर कहा, मैं काफी उत्साहित हूं। भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया।

मेरी कड़ मेहनत रंग लाई। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है। उसने कहा, पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। भारत ए के लिये खेल चुके 26 बरस के शंकर ने कहा कि बतौर हरफनमौला इससे उन्हें परिपक्व होने में मदद मिली। उसने कहा, भारत ए टीम के साथ खेलकर मुझे बतौर हरफनमौला निखरने में मदद मिली।मैं बतौर खिलाड़ी परिपक्व हुआ हूं और अलग अलग हालात में खेलना सीख गया हूं।

शंकर ने रणजी ट्राफी में ओडिशा के खिलाफ शतक जमाया और लंबे स्पैल में गेंदबाजी भी की। उसने कहा, मैं बल्लेबाजी में अपने फार्म से खुश हूं। मैं उम्दा गेंदबाजी कर रहा हूं और मुंबई के खिलाफ चार विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास भी बढा है। उसने कहा कि अपनी फिटनेस पर उसने काफी मेहनत की है। उसने कहा, मैने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैने एनसीए में फिजियो और ट्रेनर के साथ रिहै बिलिटेशन में भाग लिया। इससे मैं मजबूत हुआ हूं।

Advertisement
Advertisement
Next Article