Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, रेलवे के इंतजाम से श्रद्धालु खुश

महाकुंभ 2025 संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता और श्रद्धा के साथ शुरू हुआ…

06:24 AM Jan 14, 2025 IST | Shera Rajput

महाकुंभ 2025 संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता और श्रद्धा के साथ शुरू हुआ…

महाकुंभ 2025 संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता और श्रद्धा के साथ शुरू हुआ है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़

दूसरे दिन संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर इस पवित्र स्नान के बारे में जानकारी साझा की।

सीएम योगी ने बताया कि प्रथम अमृत स्नान के मौके पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक संतों एवं श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने हजारों ट्रेनों के संचालन और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रशासन की प्रशंसा

दिल्ली से महाकुंभ में स्नान करने आईं आंचल ने कहा कि यहां काफी अच्छी व्यवस्था है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा अच्छी तरह से मैनेज भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिन लोगों के पास यात्रा की टिकट नहीं है, उनकी सुविधा का भी ख्याल रखा गया है।

सीतामढ़ी से आए अवधेश ने बताया कि वह यहां महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए थे। अब यहां से उनको वापस मुजफ्फरपुर जाना है। प्रशासन द्वारा यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।

पूनम गिरी ने कहा कि यहां उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं। हमें महाकुंभ में आकर काफी अच्छा लगा है।

सुरक्षा और सुविधा

प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आवागमन और स्नान के दौरान उनकी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे किसी को कोई असुविधा नहीं हो रही है।

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और प्रशासनिक कुशलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article