आज ही के दिन 45 साल पहले क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीता था वर्ल्ड कप
लॉयड ने फाइनल में 85 गेंदों में 102 रनों की पारी खेल अपनी टीम को पहली विश्व विजेता टीम बनाया। चार साल बाद इन्हीं लॉयड की कप्तानी में विंडीज ने लंदन में इंग्लैंड को हरा खिताब की रक्षा की।
08:14 PM Jun 21, 2020 IST | Desk Team
45 साल पूर्व आज ही के दिन 70 के दशक में वेस्टइंडीज की टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचा था। 21 जून 1975 के दिन वेस्टइंडीज टीम ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। बता दें, साल 1975 में पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। जब क्लाइव लॉयड की टीम ने पहले क्रिकेट विश्व कप जो उस समय प्रूडेंशियल कप के नाम से जाना गया था, जीता था।
लॉयड ने फाइनल में 85 गेंदों में 102 रनों की पारी खेल अपनी टीम को पहली विश्व विजेता टीम बनाया। चार साल बाद इन्हीं लॉयड की कप्तानी में विंडीज ने लंदन में इंग्लैंड को हरा खिताब की रक्षा की। 1975 में आज ही की तारीख को लंदन के लॉडर्स मैदान पर खेले गए पहले विश्व कप के फाइनल में इयान चैपल की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
विंडीज ने 60 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 58.4 ओवरों में 274 रन ही बना सकी। चैपल ने इस मैच में 62 रन बनाए। यह विश्व कप वनडे प्रारूप के अस्तित्व में आने के चार साल बाद खेला गया था। विंडीज ने 1979 में भी विश्व कप जीता लेकिन 1983 में कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में विंडीज को हरा उसे हैट्रिक लगाने से रोका।
Advertisement
Advertisement