कभी 500 रुपये थी पहली सैलरी, आज सबके दिलों पर करते हैं राज,नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान
कभी पहली सैलरी के तौर पर 500 रुपये मिले थे लेकिन आज ये एक्टर टीवी का सबसे अमीर एक्टर बन चुका है, अपने शो के एक एपिसोड के लिए ये स्टार करोड़ों में फीस चार्ज करता है।
दरअसल टीवी के सबसे महंगे स्टार कोई और नहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई है।
कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्होंने अपने शुरुआती सालों में टेलीफोन बूथ ऑपरेटर के रूप में भी काम किया था और उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी, 2007 में कपिल शर्मा की किस्मत चमकी थी, उन्होंने रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का तीसरा सीज़न जीत लिया था और इसके बाद तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कपिल शर्मा ने 2010 से 2013 तक लगातार छह सीज़न के लिए कॉमेडी सर्कस जीता, फिर उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल नाम से अपना खुद का शो लॉन्च किया जिसे उन्होंने अपने बैनर K9 प्रोडक्शंस के तहत को-प्रोड्यूस भी किया था. ये शो 2013 से 2016 तक कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था।
अपना पहला शो कैंसिल होने के बाद, कपिल ने सोनी टीवी पर स्विच किया और द कपिल शर्मा शो शुरू किया, जो 2016 से 2023 तक चला,इस शो में भी कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया था।
2024 में, कॉमेडियन ने ओटीटी का रूख किया और नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो शुरू किया, इसका पहला सीज़न 13 सीज़न तक चला और फिर कपिल और उनकी टीम ने एक छोटा ब्रेक लिया और अब एक बार फिर कपिल शर्मा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दूसरे सीज़न को होस्ट कर रहे हैं।