Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कहीं आप भी एकतरफा प्यार में कर रहे हैं अपना समय बर्बाद, इन संकेतों को जानकर बना लें दूरी

प्यार की शुरुआत आजकल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता है वैसे-वैसे रिश्ते एक फीकापन आने लगता है।

01:25 PM Sep 27, 2019 IST | Desk Team

प्यार की शुरुआत आजकल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता है वैसे-वैसे रिश्ते एक फीकापन आने लगता है।

प्यार की शुरुआत आजकल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता है वैसे-वैसे रिश्ते एक फीकापन आने लगता है। ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जहां पार्टनर के प्रति आपका प्यार दिन प्रतिदिन बढ़ता है तो वहीं आपके लिए आपके पार्टनर का प्यार कम होना शुरु हो जाता है।
Advertisement
इस तरह से आपके रिश्ते में एकतरफा प्यार ही रह जाता है। इंसान को अंदर से एकतरफा प्यार बिल्कुल खोखला कर देता है। आप किसी के साथ प्यार वाले रिश्ते में हैं तो कुछ बातें हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। ऐसा तो नहीं आप भी एकतरफा प्यार के शिकार हो गए हों। चलिए हम आपको एकतरफा प्यार की कुछ आदतों के बारे में बताते हैं। 
1. भावनाएं खत्म होना

हर रिश्ते में भावनाएं बहुत अहम होती हैं। कोई भी रिश्ता बिना भावनाओं के आगे नहीं बढ़ता है। अगर आप भी किसी सी रिश्ते में हैं जहां भावनाओं की बिल्कुल भी कद्र नहीं हो रही या अपने पार्टनर की तरफ आप कुछ खास फील नहीं कर रहे तो इसका यह मतलब है कि आपको रिश्ता अब एकतरफा बन चुका है। 
2. बेवजह लड़ना

यह तो हम सबको पता है जहां पर प्यार होता है वहां पर तकरार जरूर होती है। अगर किसी रिश्ते में यह तकरार बेवजह से होना शुरु हो जाए तो आपका पार्टनर आपके साथ इस रिश्ते को खत्म करना चाहता है। अब वह आपके साथ नहीं रहना चाहता। कई बार देखा गया है जब किसी को अपने पार्टनर से पीछा छोड़ाना होता है तो वह बेवजह की लड़ाई करना शुरु होता है। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसा हो रहा है तो समझ जाए अब आप उनकी जिंदगी में वो खास जगह खो चुके हैं। 
3. किसी भी बात के लिए खुद पहल करना

अगर हर चीज की पहल अपने रिश्ते में आप ही करते हैं। प्यार की बातें हो या कहीं घूमने जाने की बातें हो अगर यह सब आप ही शुरु करते हैं तो समझ जाइए आपके रिश्ते में कुछ नहीं बचा है। आपको रिश्ता खत्म हो गया है और आपका प्यार एकतरफा हो चुका है। 
4. कुछ ऐसे ख्याल मन में आना

आपको भी अगर ऐसा लगता है कि जितना प्यार आप अपने पार्टनर से करते हैं और बदले में आपको उसका आधा भी प्यार नहीं मिल रहा तो समझ जाइए आपका प्यार एकतरफा हो गया है। कई बार पार्टनर अपनी भावनाएं बताना भी जरूरी नहीं समझते हैं जिसकी वजह से आप दुखी और पेरशानी रहते हैं। 
Advertisement
Next Article