For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, 3 घायल

11:50 PM Sep 12, 2023 IST
rajouri encounter  जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर  एक जवान शहीद  3 घायल
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को चल रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
Advertisement
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक एसपीओ समेत 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिनमें 2 सेना के जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गोलियां भी चलाई थीं।
उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
21 डॉग यूनिट के 6 वर्षीय भारतीय सेना कुत्ते केंट (मादा लैब्राडोर) ने भी अपने प्राणों की आहुति दे दी
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सेना की 21 डॉग यूनिट के छह वर्षीय भारतीय सेना कुत्ते केंट (मादा लैब्राडोर) ने भी अपने प्राणों की आहुति दे दी। सुजलीगाला में अभियान के दौरान वह सबसे आगे थे।
उन्होंने कहा कि केंट भाग रहे आतंकवादियों का पीछा कर रहे सैनिकों के एक समूह का नेतृत्व कर रहा था।” इसी दौरान हुई गोलीबारी में उनकी मौत हो गई. “केंट ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं में अपना जीवन दे दिया।”
आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में इस वर्ष हुई कई मुठभेड़ में लगभग 26 आतंकवादी मारे जा चुके हैं जबकि 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं।

Shera Rajput

View all posts

.