For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली के बाद लॉन्च हुआ OnePlus का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

05:06 AM Nov 04, 2024 IST | Aastha Paswan
दिवाली के बाद लॉन्च हुआ oneplus का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन  जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 13 Launch: वनप्लस ने अपना सबसे पावरफुल फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus 13 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जो जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत।

OnePlus का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च

OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पावरफुल फीचर्स से लैस है और लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इसे खास बनाता है। आइए आपको इस लेटेस्ट OnePlus फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

क्या हैं OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स?

OnePlus 13 में 6.82-इंच का 2K रेजोलूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है, जिससे यह फ्लैगशिप डिवाइस में से एक बन जाता है।

धांसू है इसका कैमरा

कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोपिक कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या है OnePlus 13 की कीमत?

चीन में OnePlus 13 को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,200 रुपये) रखी गई है। इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,899 युआन (लगभग 57,900 रुपये) है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (लगभग 62,600 रुपये) है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×