For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ एक चुटकी नमक पीने के पानी को बना सकता है गुणों का खजाना

03:21 PM Jul 23, 2025 IST | Khushi Srivastava
सिर्फ एक चुटकी नमक पीने के पानी को बना सकता है गुणों का खजाना
image source: social media

Salt Water Benefits: पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। संतुलित मात्रा में नमक वाला पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है, पाचन तंत्र को मजबूत करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। हालांकि, अधिक नमक का सेवन नुकसानदायक हो सकता है, (Salt Water Benefits) इसलिए इसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए।

पेट की समस्याओं से राहत दिलाएगा नमक वाला पानी (Salt Water Benefits)

नमक वाला पानी शरीर को तेजी से हाइड्रेट करता है। सादा पानी पीने से कई बार शरीर को पर्याप्त मिनरल्स नहीं मिलते, लेकिन नमक में मौजूद सोडियम कोशिकाओं तक पानी पहुंचाने में मदद करता है। यह शरीर में ऊर्जा बनाए रखता है और डिटॉक्स करने में भी सहायक है। यह पेट की समस्याओं जैसे वात, कब्ज और अपच से राहत दिलाता है, (Salt Water Benefits) जिससे भोजन आसानी से पचता है। नमक वाला पानी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद मिनरल्स और क्षारीय गुण हड्डियों को मजबूत करते हैं। यह लिवर और किडनी को साफ रखने में भी मदद करता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा बताती हैं, "लंबे समय से हमें बताया जाता है कि नमक सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। नमक में मौजूद सोडियम हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह हमारी नसों, मांसपेशियों और दिल की धड़कन को सुचारू रखता है। बिना सोडियम के शरीर ठीक से काम नहीं कर सकता। हालांकि, (Salt Water Benefits) ज्यादा प्रोसेस्ड नमक, जो जंक फूड या पैकेट बंद खाने में मिलता है, सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन प्राकृतिक नमक, जैसे समुद्री नमक या हिमालयन पिंक सॉल्ट, शरीर के लिए फायदेमंद है। ये नमक खनिजों से भरपूर होते हैं और सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं।

संतुलित मात्रा में ही करें सेवन (Salt Water Benefits)

Salt Water Benefits
image source: social media

साल 2017 में अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, बहुत कम सोडियम वाला आहार थकान, चक्कर और दिमागी कमजोरी का कारण बन सकता है। यह तनाव हार्मोन और इंसुलिन प्रतिरोध को भी बढ़ा सकता है। इसलिए नमक को पूरी तरह छोड़ना सही नहीं है। महत्वपूर्ण है संतुलन और गुणवत्ता। रिफाइंड टेबल नमक की जगह प्राकृतिक नमक का इस्तेमाल करें। अपने शरीर की जरूरतों को समझें और नमक को दुश्मन मानने के बजाय इसे संतुलित मात्रा में अपनी डाइट में शामिल करें। यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा।

यही नहीं, (Salt Water Benefits) त्वचा के लिए नमक वाला पानी किसी वरदान से कम नहीं। चेहरे को नमक वाले पानी से धोने से त्वचा मुलायम और चमकदार होती है। नमक के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाते हैं। यह मृत त्वचा (डेड स्किन) को हटाने और त्वचा में नमी बनाए रखने में भी मदद करता है, जिससे रूखापन दूर होता है।

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: मौसमी बीमारियों के लिए काल है ‘काली इलायची’, जान लें फायदे
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×