ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला
भारत ने पाक में 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला…
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे स्थानों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी विस्फोटों की पुष्टि की है। बता दें, पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में किए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, पाकिस्तान के डीजी ISPR अहमद शरीफ चौधरी ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भारत ने 6 जगहों पर 24 मिसाइलें दागी है। जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 33 घायल हुए है। पाकिस्तान कभी भी सही जानकारी साझा नहीं करता है। लेकिन भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
Union Minister Kiren Rijiju tweets, “#OperationSindoor“
(Video Source: Kiren Rijiju/X) pic.twitter.com/kdBY2xeHqN
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत ने हमले की आधिकारिक पुष्टि की
पीओके में कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। कई लोकल लोगों ने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के करीब पाकिस्तानी कश्मीर क्षेत्र में कई जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कई लोकल लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में बड़ा मिसाइल हमला किया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/tmyBe4fPIB
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 6, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट
भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा “भारत माता की जय!”
Defence Minister Rajnath Singh tweets “भारत माता की जय!”#OperationSindoor pic.twitter.com/MLAEJ6AiBq
— ANI (@ANI) May 6, 2025
आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक
एलओसी पर भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Visuals from Line of Control (LoC) as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and… pic.twitter.com/A7DG8dRZ6v
— ANI (@ANI) May 6, 2025
सीएम योगी ने किया ट्वीट
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, इसकों लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
UP CM Yogi Adityanath tweets, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”#OperationSindoor pic.twitter.com/Em7SGpQ4cH
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत की कार्रवाई के बाद पाक पीएम का ट्वीट
#OperationSindoor | Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif tweets “The cunning enemy has carried out cowardly attacks on five locations in Pakistan. Pakistan has every right to respond forcefully to this act of war imposed by India, and a forceful response is being given. The… pic.twitter.com/SAfeNvusbN
— ANI (@ANI) May 6, 2025
आतंकी ठिकानों पर भारत की कड़ी कार्रवाई
भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
#WATCH | Visuals from an undisclosed location in J&K as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and directed.… pic.twitter.com/3D20pDXkND
— ANI (@ANI) May 6, 2025