W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Operation Sindoor: Pandit Ronu Majumdar ने की सेना की तारीफ, भारतीय सेना की सफलता पर की एकता की अपील

पंडित रोनू ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का मनोबल बढ़ाने की अपील की

05:26 AM May 08, 2025 IST | IANS

पंडित रोनू ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का मनोबल बढ़ाने की अपील की

operation sindoor  pandit ronu majumdar ने की सेना की तारीफ  भारतीय सेना की सफलता पर की एकता की अपील
Advertisement

भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिल्म जगत के सितारों के जोश का लेवल हाई है। अजय देवगन समेत कई सितारों ने पोस्ट शेयर कर सेना के शौर्य को सलाम किया है।

अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भारतीय सेना को सलाम। भारत मजबूत होकर खड़ा है। जय हिंद!”

अभिनेता महेश बाबू ने लिखा, “यह एक रिमाइंडर है। यह वो मजबूत भारत है, जिसके लिए हम खड़े हैं। मेरा भारत महान। हमारे योद्धाओं को सलाम!”

Advertisement

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश में एकता और साहस का नया जज्बा जगाया है। पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार ने सेना की सराहना की और देशवासियों से एकजुट होकर सेना का मनोबल बढ़ाने की अपील की। इस अभियान ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और फिल्म जगत के सितारों ने सेना के शौर्य को सलाम किया।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। पंडित रोनू मजूमदार ने सेना की तारीफ करते हुए देशवासियों से एकजुट होने की अपील की। फिल्मी सितारों ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया। इस अभियान ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले का सटीक जवाब दिया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।

पंडित रोनू मजूमदार ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आरंभ हो चुका है। भारत इस बार सभी माताओं-बहनों के सिंदूर का हिसाब चुकता करने के मूड में आ गया है। आइए, हम सब मिलकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें ताकत दें कि वे एक-एक खून की बूंद का हिसाब चुकता कर सकें। इस वक्त हम सबका एक होना जरूरी है। भारत माता की जय।”

बता दें कि पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया।

View this post on Instagram

A post shared by Ronu Majumdar (@majumdarronu)

अभिनेता मोहनलाल ने लिखा, “हमने सिंदूर सिर्फ परंपरा के तौर पर नहीं, बल्कि अपने संकल्प के प्रतीक के तौर पर लगाया है। हमें चुनौती दोगे तो हम निडर और पहले से ज़्यादा मजबूत होकर उभरेंगे। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और बीएसएफ के बहादुर जवानों को सलाम। आपका साहस हमारे गौरव को बढ़ाता है।”

यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए, जबकि आगे की स्थिति से बचने के लिए संयम बनाए रखा गया।

Advertisement
Advertisement
×