Bihar: जातीय जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा में आज जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ा
06:36 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team
बिहार विधानसभा में आज जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ा
राष्ट्रीय जनता दल
विधानसभा में शुक्रवार को सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जैसे ही तारांकित प्रश्न पूछने के लिए सदस्य का नाम पुकारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्यों ने सभाध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जाति आधारित जनगणना से संबंधित अल्पसूचित प्रश्न पूछने देने का अनुरोध किया। लेकिन, अल्पसूचित प्रश्न के लिए निर्धारित समय समाप्त हो जाने के कारण सभाध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के अनुरोध पर विचार नहीं किया। इससे विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीच में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11:36 बजे सदन की कार्यवाही
सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर लौटकर कार्यवाही को चलने देने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11:36 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य अपनी मांग के समर्थन में सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे। सभाध्यक्ष ने उनसे शांत होकर सीट पर बैठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित होता देख कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।
राष्ट्रीय जनता दल
विधानसभा में शुक्रवार को सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जैसे ही तारांकित प्रश्न पूछने के लिए सदस्य का नाम पुकारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्यों ने सभाध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जाति आधारित जनगणना से संबंधित अल्पसूचित प्रश्न पूछने देने का अनुरोध किया। लेकिन, अल्पसूचित प्रश्न के लिए निर्धारित समय समाप्त हो जाने के कारण सभाध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के अनुरोध पर विचार नहीं किया। इससे विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीच में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11:36 बजे सदन की कार्यवाही
सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर लौटकर कार्यवाही को चलने देने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11:36 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य अपनी मांग के समर्थन में सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे। सभाध्यक्ष ने उनसे शांत होकर सीट पर बैठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित होता देख कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।
Advertisement
Advertisement