W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTD: जब पहली बार Australia में भारत ने जीता था BGT

सिडनी में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा था इतिहास

11:09 AM Jan 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri

सिडनी में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा था इतिहास

otd  जब पहली बार australia  में भारत ने जीता था bgt
Advertisement

आज ही के दिन यानी 7 जनवरी 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का लंबा इंतजार खत्म हुआ। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।यह सीरीज भारत के नाम 3-1 से भी कम हो सकती थी, लेकिन हमेशा की तरह बारिश ने मेन इन ब्लू के लिए बुरा संकेत साबित किया। इस सीरीज में भी यही हुआ जब 5वां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे भारत द्वारा फॉलोऑन लागू करने के बाद मेजबान टीम बच गई। यह 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला फॉलोऑन था।

भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रन से और मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था, जबकि मेहमान टीम ने पर्थ में दूसरा टेस्ट 146 रन से जीता था।

जसप्रीत बुमराह हमेशा की तरह टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुए, उन्होंने 17.00 की औसत से 21 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजों की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में जबरदस्त भूमिका निभाई, उन्होंने 521 रन बनाए और तीन शतक लगाए। विराट कोहली और ऋषभ पंत सीरीज में शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में अगले खिलाड़ी थे, जिन्होंने क्रमशः 282 और 350 रन बनाए, जिसमें एक-एक शतक शामिल था।

भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज जीती, जिसमें 2-1 से जीत भी दर्ज की। हालांकि, हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा और लगभग एक दशक के बाद खिताब जीता। उनकी इस जीत ने उन्हें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में मदद की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×