Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गोवा में जारी ऑल इंडिया सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की धूम

सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उभरते सितारों का जलवा

06:21 AM Jun 21, 2025 IST | Juhi Singh

सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उभरते सितारों का जलवा

गोवा के मपुसा स्थित पेड्डम मल्टीपर्पज स्टेडियम में आयोजित योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सब-जूनियर (अंडर-15 और अंडर-17) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के सातवें दिन मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में देशभर के शीर्ष सब-जूनियर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं। अंडर-17 बॉयज सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में गोवा के आरुष पावसकर ने शानदार खेल दिखाते हुए केरल के फिखम हमदल को 21-15, 10-21, 21-19 से हराया। उनकी इस जीत ने स्थानीय दर्शकों को खासा रोमांचित किया। हालांकि प्री-क्वार्टर फाइनल में आरुष को कड़े मुकाबले में पंजाब के बैडमिंटन एशिया कांस्य पदक विजेता जगशेर सिंह खंगुर्रा के हाथों 11-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अंडर-17 बॉयज सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में शीर्ष सीड महाराष्ट्र के देव रूपरेलिया ने कर्नाटक के हार्दिक दिव्यांश को 21-12, 15-21, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, अंडर-15 वर्ग में टॉप सीड्स ने भी अपना दबदबा कायम रखा। कर्नाटक के पुष्कर साई ने हरियाणा के जयवर्धन हुड्डा को 21-12, 21-14 से हराया। इसी वर्ग में पंजाब के तीसरी सीड वजीर सिंह ने राजस्थान के जयवर्धन सिंह को 21-12, 21-18 से मात दी। अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में कर्नाटक की शीर्ष वरीय शाइना मणिमुतु ने तेलंगाना की श्रुति येत्चिना को 21-12, 21-11 से हराया। वहीं तेलंगाना की अवनि विक्रम गोविंद ने कर्नाटक की धन्या मंजुनाथ को 21-6, 21-8 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स में कर्नाटक की शीर्ष सीड लक्ष्या राजेश ने राजस्थान की सोम्या भटनागर के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 16-21, 21-17, 21-6 से जीत दर्ज की।

अंडर-15 बॉयज डबल्स में हरियाणा के जयवर्धन हुड्डा और दिल्ली के हर्षित खत्री ने बड़ा उलटफेर करते हुए हरियाणा की दूसरी सीड जोड़ी समर्थ भारद्वाज और जतिन कुमार को सीधे सेटों में 21-15, 21-19 से हराकर सभी को चौंका दिया। पेड्डम के मल्टीपर्पज स्टेडियम और नवेलिम के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में 14 से 22 जून तक चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के अलग-अलग राज्यों से आए सब-जूनियर खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। गोवा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पाटिल ने सभी दर्शकों और बैडमिंटन प्रेमियों को इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए आमंत्रित किया है .

Advertisement
Advertisement
Next Article