India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

खेत में घुसा हाथियों का जोड़ा, इलेक्ट्रिक करेंट की चपेट में आने से हुई एक की दर्दनाक मौत

01:04 PM Sep 12, 2023 IST
Advertisement
जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे -वैसे जनावरों की गिनती भी कम होती जा रही है। पहले सुबह उठते ही चिड़ियों की आवाज़ें सुनने को मिलती थी , लेकिन अब वो आवाज़े जैसे कहीं उड़ कर ही चली गयी। हाथियों से जुड़े वारदात भी कई ज़्यादा सामने आने लगे हैं।  जहां हाथियों की दर्दनाक मौत की ख़बरें हर दिन सुनने को मिलती है। हर दिन एसी खबरों ने सबको हिला कर रखा है । जी हां रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले डेढ़ से 2 साल में 8 से 10 हाथियों की मौत हो चुकी है।  शनिवार (9 सितंबर) की रात एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि दो हाथी भूख लगने पर ग्राम मेढरमार के एक खेत में घुस गये।  इसी दौरान एक हाथी खेत में लगे खंभे की फेंसिंग तारों की जड़ में आ गया. विभाग की जानकारी के अनुसार हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा होगा।  
पोस्टमार्टम के बाद हाथी को दफनाया गया
इस घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को मिलने पर तत्काल DFO अभिषेक जगावत पूरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके से हाथी के शव को कब्जे में लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी।   हाथी की मौत शायद इलेक्ट्रॉनिक फेसिंग से हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद हाथी की मौत की सही वजह सामने आएगा।  पोस्टमार्टम के बाद हाथी  दफना दिया गया है।  
Advertisement
Next Article