For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Andhra Pradesh: वाईएसआरसीपी नेता गिरफ्तार, ईवीएम को नुकसान पहुंचाने हुई गिरफ्तारी

11:04 PM Jun 26, 2024 IST
andhra pradesh  वाईएसआरसीपी नेता गिरफ्तार  ईवीएम को नुकसान पहुंचाने हुई गिरफ्तारी

आंध्र प्रदेश पुलिस ने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता पी रामकृष्ण रेड्डी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।उच्च न्यायालय ने करमपुडी पुलिस थाने में 14 मई को एक पुलिस निरीक्षक पर कथित तौर पर हमले के मामले में रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Highlights
. पुलिस पर हमला करने वाला वाईएसआरसीपी नेता गिरफ्तार
. ईवीएम को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगा था



वाईएसआरसीपी नेता गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) पुलिस ने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता पी रामकृष्ण रेड्डी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पालनाडु की पुलिस अधीक्षक मल्लिका गर्ग ने कहा कि एक वाहन में आग लगाने और स्थानीय तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) कार्यालय पर हमला में उनकी संलिप्ता को लेकर रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी नेता को ईवीएम को नुकसान पहुंचाने और तेदेपा पोलिंग एजेंट पर हमला करने के अन्य मामलों में भी हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिर में सभी मामलों में उनकी गिरफ्तारी दर्ज की जाएगी।

YSRCP MLA Ramakrishna Reddy Caught On Camera Vandalising EVM During Voting In Andhra

मामले को लेकर पोलिन क्या कहा?

पुलिस ने रेड्डी(वाईएसआरसीपी) को बुधवार शाम को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अदालत के आदेशानुसार नारासाराओपेटा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय(Andhra Pradesh) में अपनी दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने आए थे।पुलिस अधीक्षक के अनुसार रेड्डी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा और गिरफ्तारी के बाद न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।माचेरला से पूर्व विधायक रामकृष्ण रेड्डी 13 मई को मतदान वाले दिन निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 202 में घुस गए और ईवीएम को फर्श पर पटक दिया। इस दौरान मतदान केंद्र पर 'विरोधी दलों' के नेताओं के साथ उनकी कथित तौर पर कहासुनी भी हुई।

EC directs police to take action against YSRC MLA caught on camera damaging EVM in Andhra Pradesh - The South First

जब तेदेपा कार्यकर्ता ने रेड्डी से सवाल किया तो उन्होंने कथित तौर पर कार्यकर्ता को धमकाया और बाद में अपने समर्थकों को विरोधी दल के कार्यकर्ता के खिलाफ भड़काया जिसके बाद रेड्डी के समर्थकों ने डंडों, छड़ों और चाकुओं से एजेंट पर कथित रूप से हमला किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×