India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Madhya Pradesh: PM मोदी आज रखेंगे रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला, जानिए क्या है खास?

01:16 PM Oct 05, 2023 IST
Advertisement

Madhya Pradesh: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र जबलपुर के दौरे पर है।आज मुगल सेनाओं से लोहा लेते हुए शहादत देने वाली गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती की आज 500वीं जयंती है। जबलपुर शहर में रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची प्रतिमा सहित 100 करोड़ के स्मारक के निर्माण की आधारशिला आज गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी का एक रोड शो भी होगा।

मोदी 2 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगे
आपको बता दें पीएम मोदी का जबलपुर आगमन आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा और उनकी वापसी 5 बजकर 15 मिनट पर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगे। साथ ही सदर के गैरिसन मैदान में होने वाले मुख्य आयोजन में ही मदन महल की पहाड़ी पर बनने वाले वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला रखेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित इस समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल होंगे।

 पीएम सड़क मार्ग से सदर गैरिसन ग्राउंड तक पहुंचेंगे
दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कई मार्गों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री के डुमना एयरपोर्ट से रवाना होने, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और वहां से रवाना होने के अलावा डुमना एयरपोर्ट तक पहुंचने के दौरान उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।इसके अलावा एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल एसपीजी के घेरे में रहेंगे। डुमना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सड़क मार्ग से सदर गैरिसन ग्राउंड तक पहुंचेंगे।

Advertisement
Next Article