For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Outfit for New Bride : रकुल प्रीत के वार्डरोब से ब्राइड्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज, देख करें रीक्रिएट

शादी के बाद के इवेंट्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज

04:00 AM Nov 19, 2024 IST | Priya Mishra

शादी के बाद के इवेंट्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज

outfit for new bride   रकुल प्रीत के वार्डरोब से ब्राइड्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज  देख करें रीक्रिएट

इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। ऐसे में सभी दुल्हनें अपनी ब्राइडल शॉपिंग में व्यस्त हैं। अक्सर लड़कियां शादी के सभी इवेंट्स और फंक्शन्स की तैयारी पहले से ही शुरू कर देती हैं। अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है, और आपने अपनी शादी की शॉपिंग पूरी कर ली है। तो अब आप शादी के बाद स्टाइलिंग के लिए कुछ बढ़िया स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आज हम आपके लिए रकुल प्रीत सिंह के वॉर्डरोब से बेहतरीन आउटफिट ऑप्शन लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं रकुल के कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स पर।

शादियों का सीजन आजकल जोरो शोरो से शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी ब्राइड्स अपनी ब्राइडल शॉपिंग में लगी हुई हैं। अक्सर लड़कियां शादी के सभी इवेंट्स और फंक्शन की तैयारियां पहले से ही शुरू कर देती हैं।

अगर आप भी जल्द ही शादी करने वाली हैं, और शादी की शॉपिंग खत्म कर चुकी हैं। तो अब शादी के बाद स्टाइल करने के लिए कुछ अच्छी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

आज हम आपके लिए रकुल प्रीत सिंह के वार्डरोब से बेहतरीन आउटफिट ऑप्शंस लेकर आए हैं। आइए रकुल के कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं।

रकुल प्रीत सिंह का ये बेहद सरल और खूबसूरत साड़ी लुक नई ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। पीले रंग की साड़ी पर ऑरेंज कलर कंट्रास्ट का डिजाइन साड़ी को यूनिक और खास लुक दे रहा है।

आप भी रकुल की तरह डिजाइनर मिरर ब्लाउज और मैचिंग इयरिंग्स कैरी कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

शादी के सभी इवेंट्स पर अक्सर भारी बनारसी कपड़े पहनकर ब्राइड्स थक जाती हैं। ऐसे में कुछ सिंपल और खूबसूरत स्टाइल करने के लिए शादी के बाद आप रकुल का ये बेहद कंफर्टेबल अनारकली लुक कैरी कर सकती हैं।

इस लुक में रकुल ने कॉटन अनारकली सूट को हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

शादी के बाद अपने आप को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत का यह सिंपल साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं।

इस लुक में रकुल ने प्लेन गुलाबी साड़ी को कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज और गोल्डन हैवी चोकर नेकपीस को स्टाइल किया है।

रकुल प्रीत सिंह का यह हैवी शरारा लुक ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट इंस्पिरेशन हो सकता है। इस लुक में रकुल ने फुल स्लीव्स कुर्ते को मैचिंग शरारे और दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

शादी के सभी फंक्शन और इवेंट्स पर चटक रंगों को स्टाइल करने के बाद कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं। तो रकुल का ये अनारकली सूट एकदम परफेक्ट हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×