For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Outfits for Karva Chauth 2024: करवाचौथ के लिए बेस्ट हैं पूजा हेगड़े के ये स्टाइलिश आउटफिट्स, देख करें रीक्रिएट

09:00 AM Oct 14, 2024 IST | Priya Mishra
outfits for karva chauth 2024  करवाचौथ के लिए बेस्ट हैं पूजा हेगड़े के ये स्टाइलिश आउटफिट्स  देख करें रीक्रिएट

स्टाइलिश लाइमग्रीन फ्लोरल लहंगा

अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो आपको पूजा हेगड़े का यह आउटफिट अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। यह आपको बेहद अलग लुक देगा। पूजा के लहंगे पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा बेहद प्यारा लग रहा है। आप इसके साथ गजरा भी पहन सकती हैं।

 

Advertisement

लाल इंब्रायड्री साड़ी विद जरी वर्क

अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो आपको इस तरह की हैवी कढ़ाई वाली लाल ज़री वर्क वाली साड़ी अपने वॉर्डरोब में शामिल करनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आप बेहद क्लासी और रॉयल लगेंगी। यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

 

येलो इंब्रायड्री ऑरगेंजा साड़ी

पीले रंग की कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ी में आप बहुत प्यारी लगेंगी। करवा चौथ के लिए यह रंग एकदम सही है। इसमें आप बहुत क्लासी लगेंगी। इसके साथ लाल चुनरी और हैवी गोल्ड ज्वेलरी पहनकर आप किसी रानी की तरह दिख सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे पहनकर आप अपनी गर्ल गैंग में सबसे प्यारी लगेंगी।

 

लाइट ब्लू फ्लोरल बनारसी साड़ी

अगर आप इस करवाचौथ पर लाल-पीली साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आपको अपने कलेक्शन में हल्के नीले रंग की यह साड़ी शामिल करनी चाहिए। ट्रेडिशनल और सिंपल लुक के लिए यह साड़ी बेस्ट रहेगी। इसे पहनने के बाद आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी। इसके साथ सिंपल और लाइटवेट ज्वैलरी स्टाइल करके आप और भी प्यारी लगेंगी। इसके साथ सफेद गजरा आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

 

Advertisement

मरून स्टोनवर्क सूट

मैरून रंग करवा चौथ जैसे त्यौहार में एक अलग ही रौनक भर देता है। अगर आप इस साल पहली बार करवा चौथ मनाने जा रही हैं, तो आपको पूजा के इस सूट लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने ट्रेंडी धोती सलवार स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है। इसे पहनने के बाद आप पूरे मोहल्ले में सबसे खूबसूरत दिखने वाली हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर आप काफी ट्रेडिशनल दिखने वाली हैं। यह मिरर वर्क सूट बेहद खूबसूरत लगेगा।

 

करवा चौथ (Karva Chauth) के मौके पर 16 श्रृंगार का खास महत्व होता है। इस दिन हर महिला अपने पति के लिए सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। अगर आप भी करवा चौथ के इस खास मौके पर अपने आस-पड़ोस में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के आउटफिट्स से प्रेरणा लेनी चाहिए। पूजा हेगड़े के ट्रेडिशनल आउटफिट्स काफी इंस्पायरिंग होते हैं।

साउथ और बॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े अपने एथनिक लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनके फैंस उनके ट्रेडिशनल अंदाज को भी काफी पसंद करते हैं। अगर आप करवा चौथ के लिए कुछ अलग आउटफिट की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस पूजा के ये लुक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। उनके लुक को रीक्रिएट करके आप करवा चौथ पर तारीफें बटोर सकती हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप पूरे फंक्शन में अलग दिखना चाहती हैं तो आपको अपने कलेक्शन में पूजा की यह साड़ी जरूर शामिल करनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी। करवा चौथ के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×