टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ट्रक उड़ाने वाला गिरोह काबू, दो आरोपी चढ़े हत्थे

NULL

01:31 PM Apr 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

करनाल : करनाल पुलिस ने नई अनाज मंडी गेट के पास से चोरी किया गया ट्रक न केवल बरामद किया गया है बल्कि पुलिस ने चोर गिरोह के दो आरोपियो को काबू कर ट्रक भी बरामद कर लिया है। उन्हे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ट्रक को यु.पी में बेचकर पैसा कमाना चाहते थे। पुलिस को खबर मिली थी कि करनाल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक ट्क चोरी कर लिया है। सुचना मिलते ही थाना शहर की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्क डईवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने तुरंत मामले की जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-2 प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढि़ल्लों को सौंपी और जल्द से जल्द इस वारदात के आरोपीयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के आदेश दिए।

Advertisement

आदेश मिलते ही इन्चार्ज सी.आई.ए-2 ने मुख्य सिपाही विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने साईबर के सहारे से उस क्षेत्र के मोबाईल को भी ट्रेस करने का प्रयास किया। गुप्त सुत्रों से मुख्य सिपाही विनोद कुमार को सुचना मिली की पिछले दो दिन से दो व्यक्ति छिपकर रह रहे हैं और एक सुनसान इलाके में एक ट्क भी उनके पास है। मुख्य सिपाही विनोद कुमार ने तुरंत अपनी टीम के साथ छापामारी करके आरोपीयों को ट्रक समेत काबू कर लिया। जांच करने पर पाया गया कि यह वही ट्रक है जिसे पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने जिन आरोपीयो को काबू किया उनमें पूर्णचंद उर्फ बिंदू उर्फ काला वासी डगयाना कैम्प थाना सतावरी जम्मु व कश्मीर और राजू सिंह पुत्र राम निरखन सिंह जिला गोरखपूर यु.पी. शमिल है।

पुलिस द्वारा पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने सुनसान ट्रक देखकर इसे उड़ा लिया था और वह इसे यु.पी. में बेचकर बहुत सारे पैसे एक साथ कमाना चाहते थे। आरोपीयों से बरामद हुआ चोरी किया ट्रक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम द्वारा आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेश अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया। बतायाा जा रहा है कि दो अप्रैल की शाम को एक ट्रक डईवर नरेला से ट्रक लेकर करनाल एफ.सी.आई. से माल भरने के लिए करनाल आया था और रात को उसने नई अनाज मंडी करनाल के पास पहुंच कर एक खाली जगह देख कर अपने ट्रक को उसमें खड़ा कर दिया और वहां से कुछ दूर अंदर गली में वह एक ढ़ाबे पर खाना-खाने के लिए चला गया, लेकिन करीब आधे घंटे के बाद जब वह वापिस आया तो उसे अपना ट्रक उस स्थान पर नहीं मिला।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(हरीश चावला)

Advertisement
Next Article